
लातेहार। जिले की तमाम जीएम लैंड (गैर मजरूआ जमीन) अब अतिक्रमण मुक्त होगी. वहां से अतिक्रमण हटा कर वहां साईन बोर्ड लगाया जायेगा. ताकि फिर से कोई उसका अतिक्रमण नहीं कर सके. गुरूवार को राजस्व संग्रहण की बैठक के दौरान उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने जीएम लैंड को चिन्हित कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. सभी जीएम लैंड पर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को जीएम लैंड खास और आम संचिका को अद्यतन रखने का सख्त निर्देश दिया है.
विज्ञापन
समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग की बैठक में उपायुक्त ने नगर पंचायत क्षेत्र एवं विभिन्न अंचलों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण की विस्तृत समीक्षा की. उपायुक्त ने लातेहार, मनिका, बरियातू, बालूमाथ अंचल में लंबे समय से लंबित पार्टीशन म्यूटेशन मामलों को लेकर संबंधित अंचल अधिकारियों पर जुर्माना करने का निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में सभी पदाधिकारियों को शत -प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त के द्वारा, भू-लगान, निबंधन, दाखिल-खारीज, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, भूमि-सीमांकन की समीक्षा की गई. इस दौरान सभी अंचालाधिकारियों को दाखिल-खारीज मामलों के समयबद्ध निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
विज्ञापन
बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन और जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी समेंत कई अधिकारी मौजूद थे.



