
लातेहार। कहते हैं कि जल ही जीवन है और जल के बिना मानव जीवन की परिकल्पना नहीं की सकती है. जल स्रोतों को बचाना आवश्यक है. नदियों और अन्य जल स्रोतों को बचाने के लिए अदालतों ने भी कई बार आदेश दिये हैं. सरकार भी हर एक उपाय कर रही है. कई प्रावधान बनाये गये हैं. जिले के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये हैं. जहां भी जल स्त्रातो का अतिक्रमण किया जा रहा है वहां तत्काल कार्रवाई करने का आदेश सरकार ने दिया है.
लातेहार जिला मुख्यालय में भी तालाब में अतिक्रमण करने का एक मामला सामने आया है. इसे ले कर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त व नगर प्रशासक, लातेहार को एक ज्ञापन सौंप कर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया है. स्थानीय लोगों ने पिछले 03.06.2025 को उपायुक्त, लातेहार को एक आवेदन सौंप कर उक्त तालाब में किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने का आग्रह किया था. आवेदन मे बताया गया था कि मुहल्ले के एक युवक के द्वारा उक्त तालाब का नीजि प्रयोग किया जा रहा है. उसके द्वारा तालाब को भरने का प्रयास किया जा रहा है. तालाब भर कर वह रास्ता निकाल रहा है.
इससे पहले 02.06.2025 को नगर प्रशासक, लातेहार को भी एक आवेदन दे कर उक्त तालाब में अतिक्रमण को रोकने का आग्रह किया गया. कहा कि जल स्तर को बनाये रखने के लिए तालाब को बचाना आवश्यक है. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि शिकायत के बाद तालाब की मापी करायी गयी है. उन्होने कहा कि संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. उन्होने कहा कि अवैध निर्माण तोड़ा जायेगा.



