
Ashish Tagore
लातेहार। कहना गलत नहीं होगा कि लातेहार जिला की खुबसूरती बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींचती है. एक ओर नेतरहाट की खुशनुमा आबोहवा और दिलकश वादियां लोगों को लुभाती है तो दूसरी ओर बेतला नेशनल पार्क में स्वच्छंद घुमते जंगली जानवरों को देखना एक सुखद अनुभव होता है. लोध फॉल में उच्चाई से गिरती जलधारा को देख कर सैलानियों के मुंह से बरबस ही प्रंशसा के बोल फूूट पड़ते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ ये ही पयर्टन स्थल लातेहार में हैं. इसके अलावा भी लातेहार में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैंं जो काफी रमणीक हैं, लेकिन उन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जा सकता है. इन सबके बीच एक ऐसा नाम है जो गुमनाम पर्यटन स्थलों मे पर्यटकों को ले कर जाते हैं और उनके ट्रीप को यादगार बनाते हैं.
