लातेहार
खुले में शौच से लौट रहा था, सर्पदंश से मौत


जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. घर के पीछे जाकर देखा तो रौशन बेहोशी हालत में पड़ा हुआ था. मुंह पर पानी छिड़कने के बाद रौशन को होश आया तो उसने बताया कि एक सांप ने उसे डस लिया है. इसके बाद परिजन उसे आनन फानन में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से उसे लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के बाद उसने आईसीयू में दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने कहा कि विलंब से आने के कारण रोशन की इलाज सही से नहीं हो पाय. रौशन की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.