लातेहार
कुंआ में नहाने गया था, गिरने से हुई मौत


लातेहार। शनिवार की शाम तकरीबन छह बजे जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के एक मजदूर बीरेंद्र नगेशिया (40) मौत कुंआ में डुबने से हा गयी. वह थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम स्थित कृषि फार्म में दैनिक मजदूरी का कार्य करता था. वह ग्राम सोहरपाठ का रहने वाला था. शनिवार की शाम तकरीबन छह बजे नहाने के दौरान वह कुआं में गिर गया और उसकी पानी में डुबने से मौत हो गयी.

दिवगंत मजदूर की पत्नी पतसुग्गी नागेसिया ने बताया वे लोग यहां किराया का मकान (डेरा) लेकर रहते थे. कृषक पाठशाला एनजीओ (चाईबासा ) कृषि फार्म महुआडांड़ में कार्यरत है. उसके पति एनजीओ में दैनिक मजदूर के रूप में कार्य कर रहे थे. उसने बताया कि कृषि फार्म में धान रोपाई का कार्य चल रहा है. बीरेन्द्र नगेसिया धान रोपाई करा कर शाम को डेरा लौटा और नहाने के लिए कुआं के पास गया. तभी कुआं में डूबने की आवाज उसके ही बच्चों ने सुनी और शोर मचाया.




