बालूमाथ (लातेहार): प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. आयोजित मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, मुखिया नरेश लोहरा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉअशोक कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ अलीशा टोप्पो, डॉ सुरभि कुमारी, एकाउंट मैनेजर विनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. वही इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर एवं पत्ते से बने आदिवासी पगड़ी पहनाकर किया गया. मौके पर कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था जिसमे कुल 469 लोगो के स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया. जिसमें दंत चिकित्सा के 139, मलेरिया 47, टीबी 23, हेमोग्लोबिन 40, ब्लड शुगर 45, होम्योपैथ 76, आयुर्वेदिक 64, एक्सरे 19, नाक, कान, गला जांच 47, गर्भवती महिला जांच 20, टीकाकरण 14, नेत्र जांच 92, एनसीडी 54 के अलावा बाल स्वास्थ्य, सामान्य चिकित्सा, पोषण के लिए परामर्श, व्यक्तिगत पर्यावरणीय स्वच्छता, परिवार नियोजन परामर्श, त्वचा की जांच, एनसीडी, स्किल सेल, आर०टीआई, एसटीआई शामिल है. इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना एवं 54 आयुष्मान कार्ड बनाया गया. मौके पर बोलते हुए सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए इस कैंप से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. दूरदराज से आने वाले ग्रामीण इस कैंप में स्वास्थ्य की जांच करा कर लाभ उठाएं. विधायक प्रतिनिधि संजय यादव एवं मुखिया मुखिया नरेश लोहरा ने इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए स्वास्थ्य विभाग को बधाई दिया. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने कहा कि आयोजित शिविर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. जिससे प्रतीत होता है, कि स्थानीय लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत है और आयोजित कैंप का लाभ उठा रहे है. शिविर में मुफ्त दवा एवं नेत्र जांच के बाद मुफ्त चश्मा का भी वितरण किया गया. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी अनिल कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, राजीव रंजन, सरिता देवी, जुरमनी कुमारी, अनु कुमारी, जितेंद्र सिन्हा, मो आबिद, रीना देवी, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार समेत एएनएम, सहिया दीदी इत्यादि उपस्थित थे.