
लातेहार। एनएच 99 पर बारियातू थाना क्षेत्र के नचना ग्राम के पास तेज रफ्तार में जा रहा एक हाइवा वाहन (जेएच- 02बीएस-4155) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. हादसा इतना जोरदार था कि हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग में फंस गया. बताया जाता है कि सड़क पर अचानक आये एक जानवर को बचाने के क्रम मे यह दुर्घटना हुई.






