cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

नेतरहाट में डिजिटल पर्यटन की दिशा में ऐतिहासिक पहल

Historical initiative towards digital tourism in Netarhat

Advertisement
  • झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा लातेहार टूरिज्म के प्रोपराइटर गोविन्द पाठक को वर्ष 2028 तक वैध लाइसेंस प्रदान किया गया है

लातेहार। नेतरहाट में पर्यटन व्यवसाय को डिजिटल मंच से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। झारखंड टूरिज्म ट्रेड पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आयोजित विशेष कार्यशाला ने स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को नई दिशा प्रदान की। जिला पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में स्थानीय होटल मालिकों और सेवा प्रदाताओं ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में ट्रेड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की चरणबद्ध प्रक्रिया से अवगत कराया गया। बताया गया कि होटल, ट्रैवल एजेंट्स, फोटोग्राफर्स सहित सभी पर्यटन सेवा प्रदाताओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।

Advertisement

बताया गया कि झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा लातेहार टूरिज्म के प्रोपराइटर गोविन्द पाठक को वर्ष 2028 तक वैध लाइसेंस प्रदान किया गया है।साथ ही डिजिटल प्रमोशन और राज्य पर्यटन योजनाओं से जुड़ने के लाभों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में अभिजीत कुमार ने बताया कि “डिजिटल रजिस्ट्रेशन से पर्यटन व्यवसाय को संगठित और वैश्विक पहचान मिलेगी। यह पहल नेतरहाट को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यशाला में होटल सनराइज के आशुतोष तिवारी, रॉयल हिल क्लाउट के सर्वेश प्रसाद, होटल मंगोलिया के हेमंत प्रसाद, लेक शिवालिक के महावीर सिंह, भगवती होटल के बीरेंद्र कुमार, होटल रवि एंड शशि के शशि कुमार, वैली व्यू के आयोन रॉय, होटल आर्यावर्त के अशोक साहू, ग्रीन पैलेस के विनय प्रसाद, होटल पलाश के संतोष गुप्ता, हिल्स क्वीन के अरविंद नगेसिया और होटल फोर सीजन के राजेंद्र किसान सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button