


लातेहार। एक सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल से जा रहे पति, पत्नी और बेटी घायल हो गये. घटना जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के बारीखाप के पास मंगलवार को घटी. यहां एक अज्ञात अनियंत्रित बोलेरो ने इनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सकेंद्र गंझू (35) और उनकी पत्नी देवती देवी (30) तथा बेटी सपना कुमारी (17) तीनों बालूमाथ अस्पताल में इलाज कराने जा रहे थे.
तभी बारीखाप के पास अचानक एक तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने उनकीज बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें वे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां चिकित्सक अलीशा टोप्पो के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया.