लातेहार
अगर अभी लोध फॉल जाने का प्लान बना रहें हैं तो कुछ दिनों के लिए टाल दें
If you are planning to visit Lodh Falls right now then postpone it for a few days

लातेहार। अगर आप झारखंड के सबसे ऊंचे जलप्रपात लोध फॉल घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो अगले कुछ दिनों के लिए अपनी यात्रा टाल दें. कारण यह कि भारी बारिश के कारण अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। निरंतर बारिश के चलते लोध फॉल क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पर्यटकों के लिए आवागमन के रास्ते असुरक्षित हो गए हैं। पर्यटक मित्र कर्मचारियों ने लोगों से अगले दो से चार दिनों तक लोध फॉल की यात्रा टालने की अपील की है।

पर्यटक मित्र अशोक, मनबहाल और अन्य कर्मचारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण लोध फॉल क्षेत्र पूरी तरह पानी से डूब गया है। पर्यटक स्थल तक जाने वाले रास्ते की रेलिंग टूट चुकी है, जिससे आवागमन में खतरा बढ़ गया है। फॉल के ऊपर बना पुल का रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया है, इसके अलावा, लोध फॉल के रास्ते में बहने वाली नदी और नाले में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. पर्यटक मित्रों ने बताया कि बारिश के मौसम में भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है, यह पर्यटकों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। रेलिंग की मरम्मत और बारिश के थमने तक लोध फॉल के मेन गेट को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। पर्यटक मित्रों ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे मौसम की स्थिति सामान्य होने और रास्तों की मरम्मत होने तक लोध फॉल की यात्रा से बचें। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्थिति सामान्य होने पर आधिकारिक सूचना के माध्यम से पर्यटकों को सूचित किया जाएगा।





