लातेहार
75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा


लातेहार। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय लातेहार की प्राचार्य तृप्ति भारती ने बताया कि पिछले नौ मई को राज्य स्तरीय बैठक में दिए गए निदेशों के अनुसार सभी राज्य स्तरीय सीबीएसई सबद्धता प्राप्त विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति प्रत्येक महीने ट्रैक की जानी है. जिन भी छात्रों की मासिक उपस्थिति न्यूनतम 75 प्रतिशत से कम होगी तो उन्हें आनेवाले मासिक रेल परीक्षा और वार्षिक परीक्षा में शामिल होने और बोर्ड के परीक्षा में फार्म भरने से रोक दिया जायेगा.
उन्होने बताया कि मासिक रेल परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में शामिल होगा. उन्होने कहा कि जिन भी छात्रों की उपस्थिति अप्रैल महीने में 75 प्रतिशत से कम है वो अपने अभिभावक के साथ विद्यालय में अपने क्लास टीचर से संपर्क करेंगे. अन्यथा उनका नाम मई महीने की उपस्थिति पंजी में नहीं लाते हुए उनके ऊपर नियमसम्मत अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सकेगी और उनका नाम विद्यालय से काटा जा सकेगा.