cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

यदि आपकी कोई शिकायत हो तो इस नंबर पर करें व्हाट्सएप्प, होगा समाधान

Ashish Tagore

लातेहार। उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने एक पहल की है. संभवत: यह झारखंड ही नहीं देश मे पहली पहल है. उपायुक्‍त ने जनसेतु नामक एक एप्‍प की शुरूआत की है. इस पर अपनी समस्‍या या जन सरोकार शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. यह स्‍वत: आपकी शिकायत लेगा और ऑनलाइन पोर्टल मे दर्ज करायेगा. इसके माध्‍यम से आपन अपनी समस्‍या शिकायतों का अपडेट भी देख सकते हैं. आपके शिकायत पर कितना काम हुआ, आपकी शिकायत वर्तमान मे किस अधिकारी के पास है और अब तक क्‍या कार्रवाई हुई है, सब आपके द्वारा दर्ज कराये गये वाट्सऐप्‍प नंबर पर मिल जायेगा. नागरिक अपनी शिकायत या समस्‍या  6287399707 पर व्हाट्सएप्प के माध्‍यम से कर सकते हैंं. उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उपायुक्‍त ने बताया कि प्रशासन के द्वारा पारदर्शिता व प्रशासनिक व्‍यवस्था और नागरिकों के बीच की दूरी को कम करने के लिए जनसेतु एप्‍प की शुरूआत की गयी है. जनसेतु सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप्प  का उपयोग करके बिना कार्यालय जाये और दूरस्थ स्थान से शिकायत दर्ज करने के लिए सीधी और आसान पहुंच सुनिश्चित करेगा. व्हाट्सएप का उपयोग करके नागरिक सीधे उपायुक्त से जुड़ सकते हैं और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का वास्तविक समय पर समाधान देख सकते हैं. उसी तकनीक का उपयोग करके समय-समय पर अद्यतन जानकारी शिकायतकर्ता के साथ साझा की जाएगी. इसके अलावा लोग जनसेतु लातेहार www.jansetulatehar.com पर ई-मेल कर सकते है.जनसेतु केवल शिकायत प्रबंधन तक ही सीमित नहीं है, इसमें कई अन्य मॉड्यूल भी शामिल हैं, जैसे योजना प्रबंधन, कार्य प्रबंधक, सूची, स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र की वास्तविक समय निगरानी व उपायुक्त कैलेंडर आदि. उन्‍होने कहा कि जनसेतु ऐप्‍प को और अधिक सशक्‍त बनाया जायेगा. इसमें डाक्‍यूमेंट अपलोड करने की भी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह विभिन्न सरकारी योजनाओं की वास्तविक समय निगरानी की प्रक्रिया को आसान बनाएगा और प्रदान की जा रही सेवा की गुणवत्ता में सुधार करेगा.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button