लातेहार
बकरीद में सोशल मीडिया में फैलाई अफवाह तो खैर नहीं, रहेगी विशेष नजर
If you spread rumours on social media during Bakrid, you will be in trouble, special vigil will be kept


उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को बकरीद पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारियों को ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए. पुलिस विभाग को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी.उन्होंने बकरीद पर्व पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा कि पर्व के दौरान पूरे जिल में प्रतिबंधित पशुओं का परिवहन वर्जित रहेगा. आगे उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व में ही सभी तैयारी पूरी कर लें. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था से संबंधित छोटी-बड़ी सभी घटनाओं के बारे में जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलम्ब सूचना दें. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि बकरीद के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे.उन्होंने कहा कि साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जाएगी. पर्व के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सद्भाव में विघ्न उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरूद्ध विधिसम्मत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना देने के लिए जिले स्तर पर 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981 पर अथवा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 08987796308 पर कॉल कर सूचना को साझा किया जा सकता है.साथ ही साईबर सेल के मोबाइल नंबर 6206159795 पर अथवा 112 पर कॉल कर सूचना साझा कर सकते हैं.
सभी थाना तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रखें. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी एवं गश्ती करने का निर्देश दिया. बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी,लातेहार श्री अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, एसडीपीओ अरविंद कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, कांग्रेस नेता पंकज तिवारी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिले के प्रबुद्ध नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित थे.