लातेहार
छापामारी में अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, लातेहार अजय कुमार रजक एवं एडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में सतत निरीक्षण और छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान में अंचल अधिकारी नंदकुमार राम और प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी भी शामिल हैं. इस अभियान के तहत लातेहार शहरी क्षेत्र के विभिन्न बाज़ारों, प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है.
रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्टेशन रोड क्षेत्र में दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में संदिग्ध दुकानों पर छापेमारी की गई. वहां से अवैध शराब बरामद की गई. बरामद शराब को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत मौके पर ही नष्ट (विनष्टीकरण) किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ दुर्गा पूजा पर्व के दौरान शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कृत संकल्प है. अवैध शराब की बिक्री एवं खपत न केवल सामाजिक बुराई है, बल्कि त्योहार की पवित्रता एवं शांति व्यवस्था के लिए भी खतरा उत्पन्न करती है.
इसी उद्देश्य से प्रशासन द्वारा निरंतर जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब की बिक्री एवं सेवन पर पूर्णतः रोक है तथा ऐसे कार्यों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दुकानदारों को सचेत करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति या व्यापारी अवैध रूप से शराब की बिक्री करता पाया गया तो उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
अनुमंडल पदाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन या पुलिस को उपलब्ध कराएँ. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन किसी भी स्थिति में अवैध शराब के कारोबार और उसके सेवन को बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रशासन द्वारा सतत छापेमारी एवं निगरानी अभियान जारी रहेगा. इधर, उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी के नेतृत्व में लातेहार थाना अंतर्गत मुरूप एवं बेसरा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया.
छापेमारी के क्रम में दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन ने पुनः आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा का पर्व शांति, आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी एवं कड़ी कार्रवाई की जा रही हैं.



