लातेहार
प्राथमिकता के आधार पर लंबित योजनाओं का क्रियान्नवयन करें: उपायुक्त

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी और कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान उन्होने लाभुकों तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया. कहा कि अधिकारी लंबित मामलों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें. उन्होंने प्रत्येक योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करने की बात कही. आगे कहा कि स्वास्थ्य एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गई.

उपायुक्त ने एमएमसी (Tribal Multi Marketing Centre) के के निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के मकान निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन वितरण की स्थिति की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होने गरीब कल्याण अन्न योजना, जल जीवन मिशन एवं पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना और पोषण सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण, आवासीय विद्यालयों के संचालन एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक महतो समेंत अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे.



