लातेहार
योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण व समय पर क्रियान्नवयन करें: डीडीसी


उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं को धरातल पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से क्रियान्वित किया जाए, ताकि जिले की रैंकिंग में और अधिक सुधार लाया जा सके. उन्होंने आकांक्षी प्रखंड में विशेष फोकस करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू और संबंधित कार्यपालक अभियंता, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. 