लातेहार
बेरहम पति ने ही पत्नी को ट्रेन धक्का दे कर मारा था

लातेहार। जूही देवी का पति इनता बेरहम हो सकता है यह उसने सपने में भी नहीं सोचा था. उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका पति एक सोची समझी साजिश के तहत चलती ट्रेन से धक्का दे देगा. दरअसल पिछले गुरूवार को सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी-चेटर रेलवे स्टेशन के कठपुलिया के समीप रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था.







