लातेहार
सरहुल में आपातकाल में इन नंबरों पर सूचित करें
जुलूस शोभा यात्रा के दौरान बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति: कार्यपालक अभियंता
लातेहार। ईद व सरहुल के ले कर विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने पदाधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यस्थल वितरण किया है. उन्होने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और किसी भी आपत स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है.
सहायक विद्युत अभियंता अपने अपने प्रमंडल में प्रभारी के रूप में होगें. सहायक विद्युत अभियंता विद्युत अवर प्रमंडल लातेहार का मोबाइल नंबर (9431707411) व सहायक विद्युत अभियंता विद्युत अवर प्रमंडल बरवाडीह का मोबाइल नंबर (9431707412) हैं.
