लातेहार
कुकिंग प्रतियोगिता में हुंडरू की रसोईया को प्रथम एवं नावागढ़ को द्वितीय स्थान
लातेहार। प्रखंड संसाधन केंद्र, लातेहार परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में संकुल से चयनित रसोइयों ने भाग लिया और विभिन्न व्यंजन बनाये. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, हुंडरू की रसोईया उषा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.


