लातेहार
ओबीसी का आरक्षण बढ़ायें, सांसद भी आवाज उठायें: शत्रुघ्न प्रसाद


लातेहार। ओबीसी मोर्चा, लातेहार के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने झारखंड में ओबीसी वर्ग का आरक्षण बढ़ाने की अपनी मांग को दुहराया है. उन्होने इस मांग को लोकसभा में भी उठाने का आग्रह स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह व प्रदेश के अन्य सांसदों से की है. उन्होने देश के प्रधानमंत्री से भी ओबीसी के आरक्षण को ले कर विचार करने का आग्रह किया है. जिला अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा के देश के विकास व व्यापार में ओबीसी समुदाय का बहुत ही बड़ा योगदान है. बावजूद इसके आज भी ओबीसी समाज को वह अधिकार व हक नहीं मिला है, जिसका वह हकदार है.
