लातेहार
धुमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी


लातेहार। इस वर्ष भी जिले में स्वतंत्रता दिवस धुमधाम से मनायी जायेगी. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए एक बैठक उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयूद सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समार्हता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक( लातेहार) व विपिन दुबे (महुआडांड़) समेंत जिले के कई अधिकारी व गणमान्य लोग शामिल थे. स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम 15 अगस्त की सुबह प्रभात फेरी से होगी. प्रभात फेरी में विभिन्न स्कूली बच्चे भाग लेगें. इसके लिए डीइओ व डीएसई को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

मुख्य झंडोतोलन कार्यक्रम पूर्वाह्न नौ बजे जिला स्टेडियम में किया जायेगा. यहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा झंडोतोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह में ही जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र व छात्राओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. अपराह्न तीन बजे से जिला स्टेडियम में सदभावना फुटबॉल मैच खेला जायेगा. जबकि संध्या छह बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील जिला वासियों से की.

बैठक में समाजसेवी सरयु प्रसाद सिंह ने सिंगल यूज प्लाटिस्क के खिलाफ अभियान चलान का सुझाव दिया. वहीं कांग्रेस नेता पंकज तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर के विभिन्न चौक चौराहों में राष्ट्रभक्ति गीत बजाने का प्रस्ताव दिया. इस पर उपायुक्त ने जनंसपर्क विभाग व नगर पंचायत को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कार्य व दायित्वों का बंटवारा विभिन्न विभाागों के बीच किया और उसका पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया.




