lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

गृहमंत्री इस्‍तीफा दें, बाबा साहब का अपमान बरदास्‍त नहीं: रामचंद्र सिंह

कांग्रेस का पैदल मार्च और बसपा का पुतला दहन कार्यक्रम

लातेहार, 24 दिसंबर। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बरदास्‍त नहीं किया जायेगा. केंद्रीय गृहमंत्री ने भरी संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, इसे देश कभी बरदास्‍त नहीं करेगा. केंद्रीय गृह मंत्री को इस्‍तीफा देना चाहिए. विधायक मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा संसद मे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गयी अमर्यादित टिप्‍पणी के विरोध में आयोजित सम्‍मान पैदल मार्च कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

 

पैदल मार्च का शहर के अमवाटीकर स्थित अंबेडकर स्मारक पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुआ. सम्मान पैदल मार्च अमवाटीकर स प्रारंभ हो कर मेन रोड और धर्मपुर चौक होते हुए समाहरणालय गेट तक पहुंचा. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी अहंकार के नशे में चूर है. उन्‍होने बाबा साहेब का अपमान किया है, उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.

Advertisementnaresh lohara

युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्‍यक्ष आफताब आलम ने कहा कि देश का संविधान बनाने वाले के प्रति ऐसा अमर्यादित बयान निंदनीय है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि अमित शाह को इस मामले में तुरंत इस्तीफा देने चाहिए. इस बयान से भाजपा का दोहरा चरित्र सबों के सामने आग गया. गृहमंत्री को अपने पद पर आने का कोई हक नहीं है. मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि भाजपा कभी संविधान को माना ही नहीं है. हमेशा संविधान के साथ छेड़छाड़ करती आयी है. अगर भाजपा संविधान को मानती तो देश के गृहमंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रति ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं करते.

Advertisement

युवा जिलाध्यक्ष अमित कुमार यादव ने कहा कि जब भाजपा के द्वारा संविधान निर्माता के बारे में ऐसी टिप्पणी कर सकती हैं, तो आप समझ सकते हैं कि आम नागरिकों के साथ क्या सलूक किया जाता होगा. कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया.

Advertisement

गृह मंत्री के इस्तीफा की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्‍त उत्कर्ष कुमार गुप्ता को सौंपा गया. मौक़े पर जिला अध्‍यक्ष गुंजर उरांव, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, मनोज पासवान, विजय बहादुर सिंह, प्रेम सिंह, पिंटू सिंह, नसीम अंसारी, समशुल अंसारी, सुरेंद्र भारती, विश्‍वनाथ पासवान,  दरोगी यादव आदि मौजूद थे.

Advertisement

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button