लातेहार
चौथे दिन भी की गयी वन पट्टा दावों की सघन जांच

लातेहार। शुक्रवार को चौथे दिन भी अनुमंडल कार्यालय, लातेहार के सभागार में वन अधिकार कानून के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन पट्टा दावा अभिलेखों की जांच की गयी. चौथे दिन चंदवा अंचल के दावों का अवलोकन किया गया.
कुल 130 अभिलेखों की जांचकर टिप्पणियां लिपिबद्ध की गई हैं, कई दावों के नक्शों में कहीं अध्यक्ष व कहीं सचिव का हस्ताक्षर नहीं होने की त्रुटियाँ पायी गयी. अधिकांश दावा अभिलेखों में वन विभाग के कर्मियों टिप्पणी व उनके हस्ताक्षर नहीं पाए गए हैं.
बता दें कि पिछले छह अक्तूबर को जिले भर से करीब 15 हजार आदिवासी एवं परंपरागत वन निवासियों ने जिला प्रशासन द्वारा वन पट्टे निर्गत नहीं किए जाने से क्षुब्ध हो कर अनिश्चितकालीन धरना दिया था. बाद में काफी प्रशासनिक कवायद के बाद मध्य रात्रि में जिला प्रशासन और आन्दोलनकारियों के बीच लिखित समझौता हुआ.
इसके बाद आन्दोलन स्थगित करने की घोषणा की गयी. शुक्रवार को संपन्न शिविर में बतौर विशेषज्ञ धोती फादर, सेलेस्टीन कुजूर, हरि भगत चंदवा अंचल के राजस्व कर्मचारीगण, वन विभाग के कर्मी एवं सम्बंधित सभी ग्राम सभाओं के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे.



