lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
देशराज्‍य

अंतरराष्ट्रीय फुलकॉन्टैक्ट कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ, कई देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया

बालूमाथ (लातेहार)। रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित इंटरनेशनल फुलकॉन्टैक्ट कराटे चैंपियनशिप 2026 का भव्य शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बालूमाथ निवासी प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन ऑल इंडिया क्योकुशिन-काई कराटे फेडरेशन द्वारा किया गया है. यह डब्ल्यूकेकेओ क्योकुशिन-काई जापान से संबद्ध है. प्रतियोगिता में भारत सहित कई देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया है. जो अपनी मार्शल आर्ट्स प्रतिभा,अनुशासन और आत्मबल का प्रदर्शन करेंगे. प्रवीण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल नहीं, बल्कि संस्कृति, अनुशासन और आत्म-विश्वास का प्रतीक है. युवा खिलाड़ियों को इस तरह के मंच से प्रेरणा मिलती है, जो न केवल उन्हें एक बेहतर खिलाड़ी बनाता है, बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनाता है. उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि रांची जैसे शहर में इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को वैश्विक मंच से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा. डॉ.हिम्मत सिंह, एशिया अध्यक्ष डब्ल्यूकेकेओ जापान ने बताया कि यह चैंपियनशिप आने वाले समय में भारत को मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगी. इस आयोजन ने खेल भावना, वैश्विक एकता और युवाओं की ऊर्जा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button