cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया गया

International Olympic Day celebrated

लातेहार। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य शाखा लातेहार द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जिला खेल स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र बनाम लातेहार वॉलीबॉल क्लब के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें डे बोर्डिंग बालक प्रशिक्षण केंद्र की टीम विजयी रही. इस अवसर पर सभी खेलों के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों और टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया. समापन के अवसर पर जिला खेल समन्वयक लखेश्वर मंडल, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा, आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह, लातेहार जिला वालीबाल संघ के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, कमलेश उरांव, अंकित तिर्की, शुभम साव समय कई लोग उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button