लातेहार
पहलगाम घटना के विरोध में लातेहार गुस्से में, जारी है विरोध प्रदर्शन


आशीष टैगोर
लातेहार में भी इस घटना के विरोध में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है. गुरूवार की देर शाम विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने कैंडल मार्च व अन्य विरोध प्रदर्शन किये. जिला मुख्यालय में आम नागरिक मंच के तत्वावधान में शहर के कारगिल पार्क से एक कैंडल मार्च से आक्रोश मार्च निकाली गयी. इसमें लोगों ने भारत माता की जय और आतंकियों को सजा दो और पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि के नारे लगाये गये.
मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, रेडक्रास सोसायटी, लातेहार के सभापति महेद्र प्रसाद गुप्ता, रामनाथ अग्रवाल, निर्मल कुमार महलका, गजेंद्र प्रसाद शौंडिक, पंकज तिवारी, सुभाष कुमार महलका, नरेश लाल अग्रवाल, रितेश महलका, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार महलका, सुनील कुमार शौंडिक, प्रदीप प्रसाद, अनिल प्रसाद, अनूप प्रसाद, संंतोष प्रसाद व दिलीप प्रसाद समेंत सैकड़ों नगर वासी शामिल थे. 
वहीं बालुमाथ में लातेहार जिला ड्रगिस्ट व कैमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा भी कैंडल मार्च निकाल कर इस घटना में दिवगंत हुए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. लोगों ने इस घटना में शामिल आतंकवादियों को पाताल से भी ढ़ंढ़ कर नेस्ताबूत करने की मांग की. मौके पर वरीय पत्रकार जावेद अख्तर समेंत कई लोग शामिल थे. कांग्रेस ने भी इस घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाली. जबकि 25 अप्रैल को समस्त सनातन परिवार के बैनर तले आक्रोश मार्च निकाली जायेगी.