lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना आवश्‍यक: उपायुक्‍त

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास निर्माण हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन

लातेहार।  शुक्रवार को सीआरपीएफ 11 बटालियन कैंप, सरयू द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने भाग लिया. उन्‍होने सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों एवं स्थानीय समुदाय के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उपायुक्‍त ने कहा क‍ि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ना आवश्‍यक है और इसमें सिविक एक्शन कार्यक्रम से ग्रामीण जुड़ रहे हैं. एसपी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पुलिस-प्रशासन और आम जनता के बीच विश्वास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों के बीच विभिन्न उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया. स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस, बैग एवं लेखन सामग्री प्रदान की गई, वहीं आम ग्रामीणों के लिए पानी की टंकी, सौर ऊर्जा लैम्प, कृषि कार्य हेतु फावड़ा एवं गैंती, साथ ही खानपान सामग्री जैसे पतीला, भगौना, डेगचा, स्टील थाली व ग्लास वितरित किए गए. इसके अतिरिक्त परिधान सामग्री के रूप में साड़ी, लुंगी, गमछा, हवाई चप्पल एवं कंबल, आवागमन हेतु साइकिल तथा खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री—वॉलीबॉल, फुटबॉल, नेट, क्रिकेट बैट, बॉल, विकेट एवं क्रिकेट किट भी दी गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए ग्रामीणों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने ग्रामीणों से नक्सलियों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित करने की अपील की तथा कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर गलत कदम न उठाएं. उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वयं एवं गांव के विकास के लिए किए जाने वाले सकारात्मक प्रयासों में पुलिस बल की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.
कार्यक्रम में कंपनी के कमांडेंट यादगार बुनकर सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे. यह सिविक एक्शन कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने और प्रशासन तथा जनता के बीच विश्वासपूर्ण संबंध स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button