


लातेहार। भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के अपर सचिव रविन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास की क्षमता को विकसित करना आवश्यक है. श्री अग्रवाल जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, लातेहार में आयोजित विशेष अभिवावक-शिक्षक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई व अपर समाहर्ता रामा रविदास समेंत कई अधिकारी मौजूद थे. श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि अभिभावक ही बच्चों के पहले शिक्षक होते हैं. बच्चे अपने माता- पिता को देख कर बहुत कुछ सीखते है. बच्चों को अन्य गतिविधियों में भागीदारी करने दें. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के ऊपर कभी भी अपनी सोच को नहीं थोपे.
स्वागत भाषण प्राचार्य तृप्ति भारती ने दिया. उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया. उन्होन बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है. विद्यालय को मुख्यमंत्री के हाथों में सम्मान भी मिल चुका है. मंच का संचालन वरीय शिक्षक नरेंद्र पांडेय ने किया. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, गोपनीय शाखा प्रभारी श्रेयांश, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार महतो व कमलेश सिंह तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के अलावा विद्यालय मेनेजर पीपी गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष टैगोर व उपाध्यक्ष कुमारी दिप्ति समेंत विद्यालय के कई शिक्षक आदि मौजूद थे. इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया. प्राचार्य ने अतिथियों को बुके, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट किया. कक्षा नौ की छात्रा तियाशा के सानिध्य में छात्राओं ने स्वागत गीत गाया. तबले पर संगत आदित्य टैगोर ने किया.