लातेहार
एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना आवश्यक: सिविल सर्जन


उन्होंने जोर देकर कहा कि एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति रखना अत्यंत आवश्यक है. सिविल सर्जन ने बताया कि लातेहार जिले में एड्स नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें जागरूकता अभियान, मुफ्त जांच और परामर्श सेवाएं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त का आदान-प्रदान और संक्रमित सुइयों का उपयोग एचआईवी फैलने के मुख्य कारण हैं. गर्भवती महिलाओं से उनके बच्चों में भी यह संक्रमण फैल सकता है, लेकिन उचित उपचार से इसे रोका जा सकता है.
अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि जागरूकता ही एडस बचाव का एकमात्र उपाय है. उन्होने बताया कि एचआईवी की मुफ्त जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के संदेह की स्थिति में तुरंत जांच कराएं और यदि आवश्यक हो तो उपचार शुरू करें.
कहा कि एड्स से पीड़ित व्यक्तियों को समाज में सामान्य जीवन जीने का अधिकार है और उन्हें किसी भी प्रकार के भेदभाव का सामना नहीं करना चाहिए. मौके पर एसीएमओ डॉ. शोभना, डीआरसीएचओ डॉ. मार्सा टोप्पो, डीपीएम, डीपीसी, डीडीएम, जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी तथा सदर अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.