lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहारशिक्षा

एक लक्ष्‍य निर्धारित कर आगे बढ़ना बहुत ही आवश्‍यक: राजीव रंजन 

लातेहार। शहर के धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दस के छात्र  व छात्राओं के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के  कृष्ण चन्द्र गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर प्रशासक राजीव रंजन के अलावा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय व प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना किया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री रंजन ने छात्रों को करियर निर्माण के विभिन्न आयाम व पहलूओं पर उनका मार्गदर्शन किया.

Advertisement

उन्‍होने एक लक्ष्‍य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. कहा कि सफलता का कोई शार्ट-कट नहीं होता है. सफलता पाने के लिए मेहनत जरूरी है. उन्‍होने अपना फोकस सिर्फ पढ़ाई पर ही रखने की अपील की. श्री रंजन ने छात्रो को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म से दूर रहने की सलाह दी. अत्‍यधिक मोबाइल का उपयोग करना या फिर अधिक टीवी देखने को उन्‍होने नुकसानदेह बताया. कहा कि इससे छात्रों के चिड़चिड़ापन आ जाता है और वे पढ़ाइ पर फोकस नहीं कर पाते हैं. उन्‍होने छात्रों को विषय चयन,  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय प्रबंधन, डिजिटल साक्षरता तथा जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी.

Advertisement

कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य में कौशल-आधारित शिक्षा, सतत सीखने की आवश्यकता और अनुशासित दिनचर्या बहुत ही जरूरी है. इस मौके पर छात्रों ने भी कई सवाल पूछे. इस पर उन्‍होने बहुत सरलता व व्‍यवहारिक उदाहरणों से उनकी जिज्ञासा शांत की. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री पांडेय व प्रधानाचार्य श्री  मुखर्जी ने भी छात्रों को  करियर योजना, नैतिक मूल्यों और समाज के प्रति उत्तरदायित्व आदि विषयों पर जानकारी दी.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button