लातेहार
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा……………….
लातेहार। लातेहार जिला मुख्यालय समेंत अन्य प्रखंडों में विघ्नहरण मंगलकरण भगवान गणेश की पूजा 27 अगस्त से प्रारंभ की गयी है. जिला मुख्यालय के सोमेश्वर शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन, राधाकृष्ण मंदिर चट्टी मुहल्ला और पहाड़पुरी में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गयी है. सोमेश्वर शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन डुरूआ में रांची से आये अमरनाथ पंडित के सानिध्य में पूजा अर्चना संपन्न कराया गया.

मौके पर यजमान के रूप में प्रवीण कुमार अग्रवाल सप्तनीक मौजूद थे. आयोजन समिति के सचिव आशीष कुमार बाग ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन अपराह्न दो बजे से भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें सांसद कालीचरण सिंह व विधायक प्रकाश राम समेंत कई लोगों ने भाग लिया. मौके पर सरयू प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, छोटे लाल अग्रवाल, ललित कुमार पांडेय, विकास कांत पाठक, कृष्ण नंदन पांडेय, संजय सिन्हा, मिथिलेश सिंह,सुशील पांडेय, संतोष सिंह, मनोज गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, सुभाष गुप्ता आदि मौजूद थे. गुरूवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.

राधाकृष्ण मंदिर परिसर मे स्थापित की गयी प्रतिमा
शहर के बीचोबीच स्थित राधाकृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में विघ्नहरण मंगलकरण भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय पूजा अर्चना शुरू की गयी. यहां पुजारी संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न करायी गयी. मौके पर मुख्य यजमान के रूप में सतेंद्र प्रसाद सप्तनीक मौजूद थे. पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.

मौके पर समिति के संरक्षक जवाहर प्रसाद अग्रवाल, निर्मल कुमार महलका, राजेश कुमार अग्रवाल, योगेश प्रसाद, रविनाथ गुप्ता, बज्रेश अग्रवाल, विजय प्रसाद गुप्ता, विनय कुमार,अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, बजरंगी प्रसाद के अलावा विनोद कुमार गुप्ता, सागर कुमार, अरविंद कुमार, रमेश कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार, गौरव अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, बिट्टू कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार गुप्ता, रविराज, राजू कुमार, आनंद कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.





