लातेहार
जया रेस्ट्रो ने सात साल पूरे किये, अनाथालय के बच्चों के साथ बांटी खुशिंया


लातेहार। शहर के शहीद चौक में स्थित जया फैमिली रेस्ट्रो ने सात साल पूरे कर लिये हैं. सात साल पूरे होने की खुशी प्रतिष्ठान के संचालक सागर कुमार ने शहर के एक अनाथालय में बच्चों के साथ बांटी. उन्होने इन बच्चों के बीच खाने का पैकेट व शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया. बच्चे इसे पा कर काफी प्रसन्न दिखायी पड़े.
इस दौरान सागर कुमार ने बताया कि हर साल वे अपने रेस्टोरेंट के वार्षिकी पर अनाथालय के बच्चों के बीच सामग्रियों का वितरण करते हैं. ऐसा करने से उन्हें काफी सुकुन मिलता है. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति भी हमारा कुछ दायित्व हैं, उसे पूरा करने का हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. मौके पर सरोज देवी, संगीता लवली, गौरव अग्रवाल, जया, राधिका व गजेंद्र आदि मौजूद रहे. सागर कुमार ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में इंडियन व चाईनीज फास्ट फूड रियायत दर पर उपलब्ध हैं. कहा कि प्रतिष्ठान से होम डिलिवरी भी किया जाता है. बर्थ-डे आदि मनाने के लिए काफी जगह उपलब्ध है.