लातेहार
जदयू की बैठक संपन्न, संगठन के विस्तार और मजबूती पर जोर


उन्होने कहा कि जदयू की नीतियों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांव, पंचायत और बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाना बेहद जरूरी है. बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों, सदस्यता अभियान की गति और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. पार्टी नेताओं ने पंचायत स्तर पर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और जनसमस्याओं को उठाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया.
युवाओं और महिलाओं को संगठन से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर मोहम्मद मोइन कुरैशी, मनोज कुमार भारती, संतोष जायसवाल, जगनारायण सिंह व रविंद्र राम चंद्रवंशी मौजूद रहे. बैठक में विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं और संगठन की स्थिति से भी अवगत कराया. जिला अध्यक्ष ने सभी को एकजुट होकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया. 