लातेहार। शनिवार को महुआडांड़ प्रखंड के चैनपुर पंचायत के सेमबरबुढनी गांव के आम बगीचा सरना स्थल पर आयोजित इस वार्षिक आदिवासी जेठ्ठे जतरा का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने भाग लिया. इससे पहले विधायक श्री सिंह का पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाजों से स्वागत किया गया. नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज विरोधी मोर्चा के सचिव जेरोम जेराल्ड ने विधायक रामचंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
विज्ञापन
विधायक श्री सिंह ने संबोधित करते हुए जतरा के उद्देश्यों को बताया. उन्होने आदिवासी परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया. कहा कि आदिवासी समाज की एक अपनी लोक संस्कृति और परंपरा है. उसी का निर्वहन करने और आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम यह जेठ जतरा मेला है. यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. हमारे समाज के पूर्वज भी इन लोक परंपराओं का पालन करते रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अगली पीढिय़ां भी करती रहेंगी.
विज्ञापन
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से आएं आदिवासी समाज के लोगों भाग लिया. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, उप प्रमुख अभय मिंज, आदिवासी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजित पाल कुजूर, मुखिया रेणुका टोप्पो, रीता खलखो, रौशनी कुजुर, उषा खलखो, प्रमिला मिंज, कमला किंडो, समिति निर्मला टोप्पो, कांग्रेस नेता रामनरेश ठाकुर, राजेश टोप्पो आदि मौजूद थे.