लातेहार
झारखंड सरकार ने आदिवासियों पर लाठी चार्ज कर बर्बता की है: पांडेय


उन्होंने आगे झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को इसकी ऐतिहासिक जानकारी ही नहीं है. पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाया कि अगर आंदोलनकारियों ने परमिशन नहीं ली थी तो भी प्रशासन व सरकार को संयम व धैर्य दिखाना चाहिए था. यह नहीं कि आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज जैसे दमनकारी कदम उठाने चाहिए थे. श्री पांडेय ने महिलाओं पर हुई बर्बरता को निंदनीय बताया. कहा कि सरकार ने 107 जैसी कानूनी कार्रवाइयों का दुरुपयोग किया है. यह व्यवहार आदिवासी समाज के साथ छल और अत्याचार है. झारखंड की जनता एक दिन इसका जवाब जरूर देगी. 