lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

हेमंत सरकार में झारखंड में विकास की रफ्तार थमी: सांसद

लातेहार। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार में राज्‍य में विकास की रफ्तार थम गयी है. उन्‍होने कहा कि पिछले छह वर्षों में राज्य में विकास का पहिया पूरी तरह थम गया है. सांसद राज्‍य स्‍थापना दिवस के मौके पर स्‍थानीय परिषदन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उन्‍होने हेमंंत सोरेन पर प्रहार करते हुए उन्‍होने कहा कि राज्य में कई बड़ी विकास परियोजनायें ठप पड़ी है. कोई बड़ा विकास का कार्य नहीं किया जा रहा है. कुड़ू से लेकर मेदिनीनगर तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार को एनओसी नहीं दिया जा रहा है. इस कारण फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. उन्‍होने कहा कि यह सरकार भाजपा शासन में हुए कार्यों का श्रेय लेने में लगी हुई है. पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपरहण और हत्‍या का कुटीर उद्योग बन गया है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर सांसद सिंह ने  कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर मुहर लगाया है. उन्‍होने कहा क‍ि महागठबंधन के पास अब कोई मुद्दे नहीं रह गया है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्‍य राजधनी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, उपाध्‍यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री बंशी यादव, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, बिशाल चंद्र साहू, राजीव रंजन पांडेय, रघुवीर यादव, छोटू राजा, आंनद सिंह, विवेक चंद्रवंशी समेंत भाजपा के कई नेता मौजूद थे. इससे पहले जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्‍व में सांसद का भव्‍य स्‍वागत किया गया.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button