लातेहार
जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला झारोटेफ का प्रतिनिधिमंडल


कहा गया कि कई शिक्षकों का बैंक में कर्ज है जिसका इएमआई फेल होने पर लाखों रुपया का नुकसान हो रहा है. आगे कहा गया कि सरकार द्वारा मातृत्व अवकाश रहते हैं महिलाओं का वेतन भुगतान का आदेश जारी हो चुका है परंतु डीईओ कार्यालय में इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है. हेल्थ इंश्योरेंस का अप्रूव कई शिक्षकों नहीं हुआ है. जबकि हर महीना शिक्षकों का पांच सौ रूपये कट रहा है.
जिला सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि समस्या समाधान शीघ्र किया जाय,अन्यथा झारोटेफ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. प्रतिनिधि मंडल में जिला मीडिया प्रभारी संदीप पासवान, धीरज कुमार, युगेश कुमार, शिव शंकर यादव, पिंटू कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज बरवा, विकास शर्मा, युगेश मुंडा, पंकज कुमार पांडे, सुनील कुमार, रवि खंडेलवाल, दीपक प्रसाद, रवि भूषण राजे, उमेश राम, मनीष कुमार सिंह व आशुतोष कुमार पांडेय इत्यादि शामिल थे.