लातेहार
झारोटेफ ने ज्ञापन सौंपा, कहा मांगें पूरी करें


लातेहार। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के मनिका प्रखंड के द्वारा कर्मचारियों के तीन प्राथमिक एवं आठ विशष्टि मांगो के समर्थन मे दूसरे चरण का आंदोलन चलाया गया. इसके तहत झारखंड सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हेतु संघ ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय मनिका में ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया.
