लातेहार
जेजेएमपी के उग्रवादियों ने मचाया आतंक


लातेहार। जिले में झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों ने आतंक मचाया है. बारियातू थाना क्षेेत्र के भाट चतरा गांव में बिजली का कार्य कर रही केइसी कंपनी के चार मजदूरों की लाठी व डंडों से जम कर पिटायी की है. दो राउंड फायरिंग भी की. जाते जाते उग्रवादियों ने मजदूरों से कहा कि ठेकेदार को समझा देना बिना मैनज काम किया तो इसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा. उग्रवादियों ने घटना स्थल पर पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी भी ली है.

जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर उपेंद्र के नाम से जारी इस पर्चे में बिना मैनेज किये काम करने का बुरा नतीजा भुगतने की चेतावनी दी गयी है. मजदूरों ने बताया कि चार की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी साईट पर आये थे. उन्होने मजदूरों से उनके मोबाइल भी लूट लिये हैं. बता दें कि चतरा जिले के सिमरिया क्षेत्र के भवानी मठ, कसारी और लोहसिनिा में 66 हजार वोल्ट के टावर में बिजली तार बिछाने का काम किया जा रहा है.




