लातेहार
झामुमो जिला प्रवक्ता ने कंबलों का वितरण किया


सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को ठंड से बचने के लिए कम्बल उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों को झारखंड के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होने कहा कि सरकार पंचायतों में शिविर लगा कर लोगों को योजनाओं का लाभ दे ही है. उन्होने कहा कि ग्रामीण किसी भी समस्या के लिए उनके संपर्क कर सकते हैं. वे उनकी समस्याओं को उचित मंच तक पहुंचा कर उसका समाधान करने का प्रयास करेगें.
उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाना उनकी प्राथमिकता है. आगे कहा कि झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के निर्देश पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है. उन्होने झामुमो के अन्य कार्यकताओं से झामुमो और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नीति और सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाने और उन्हे योजनाओं का लाभ देने की अपील की. 