बालूमाथ (लातेहार)। पिछले शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से मृत झामुमो पंचायत अध्यक्ष आनंद उरांव की मौत हो गयी थी. झामुमो के वरिष्ठ नेता जुनैद अनवर झाबर स्थित सुइया टोला पहुंचकर मृतक की पत्नी, पिता व अन्य परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया. उन्होंने बताया कि आनंद उरांव सामाजिक सोच रखने वाला मिलनसार युवक था. प्राकृतिक आपदा के शिकार होने से हम सबों ने अपने मजबूत साथी को खो दिया. दुःख के इस घड़ी में हमारी पूरी संवेदना परिवार के साथ है. हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े हैं. मौके पर उन्होंने परिवार वालों को खाद्य सामग्री व आर्थिक सहायता भी प्रदान की. मौके पर मृतक के पिता पूर्व मुखिया रामदेव उरांव, मृतक की पत्नी मीणा देवी, सुकु उरांव, राजेश उरांव, कार्तिक उरांव, बीरबल उरांव, लालन उरांव समेत अनेक लोग मौजूद रहे.