lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

पेसा कानून को मंजूरी मिलने पर जेएमएम ने मिठाई बांटकर किया स्वागत

लातेहार। झारखंड सरकार द्वारा पेसा कानून (पंचायत विस्तार अधिनियम) को कैबिनेट में मंजूरी दिए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. लातेहार में जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की.   जिला अध्यक्ष ने कहा कि पेसा कानून आदिवासी और मूलवासी समाज की वर्षों पुरानी मांग थी.

इस कानून के माध्यम से गांव को उसका असली मालिकाना हक मिला है. अब किसी भी योजना या निर्णय को लागू करने से पहले ग्राम सभा की स्वीकृति अनिवार्य होगी. उन्होंने कहा कि यही सच्चे अर्थों में गांव में “राम राज्य” की परिकल्पना है, जहां सभी गांववासी खुशहाल रहेंगे और अपने अधिकारों के साथ स्वशासन करेंगे.  उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कानून से अब किसी भी आदिवासी या मूलवासी को छला नहीं जा सकेगा. गांव के प्रधान, मुंडा और ग्राम सभा को जो अधिकार लंबे समय से चाहिए थे, वे अब हेमंत सोरेन सरकार ने दे दिए हैं. मौके पर पूर्व मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, सचिव बुद्धेश्वर उरांव, शमशुल होदा, रीना उरांव, सुशील कुमार यादव सहित सभी प्रखंडों के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button