लातेहार
भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने किया एकलव्य मॉडल विद्यालय, नेगाई का निरीक्षण

लातेहार। भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव करमा जिम्पा भूटिया ने बुधवार को लातेहार प्रखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय , नेगाई का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के शैक्षणिक, आवासीय एवं भौतिक संरचना संबंधी व्यवस्थाओं के साथ विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान संयुक्त सचिव द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन के तरीके एवं बच्चों को मिल रही मूलभूत सुविधों के अलावा प्रयोगशालाओं, छात्रावास, भोजनालय, खेल मैदान एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया गया. इस दौरान उन्होने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. उन्होंने छात्र छात्रों से संवाद कर उनकी पढ़ाई, सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को स्वच्छता, सुरक्षा एवं आधारभूत संरचनाओं के सतत रख रखाव हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. छात्र व छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक शिक्षण संसाधनों के उपयोग पर बल दिया. मौके पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.







