लातेहार
गर्भवती महिला के लिए पत्रकार ने किया रक्तदान




चिकित्सकों ने उसे रक्त की कमी बताते हुए शीघ्र क यूनिट ए नगेटिव रक्त की व्यवस्था करने की बात कही थी. लेकिन ब्लड बैंक, लातेहार में उस समूह का रक्त नहीं था. जब इस बात की खबर रूपेश कुमार अग्रवाल को मिली तो वे बिना समय गवांये ब्लड बैंक, लातेहार पहुंचे और रक्तदान किया. रूपेश ने बताय कि उन्हे रक्तदान करना अच्छा लगता है. उन्होने बताया कि इससे पहले वे तीन बार रक्तदान कर चुके हैं. अग्रवाल ने युवाओ से रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की. कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है. उन्होने कहा कि यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से कोई साइड इफेक्ट होता है. उन्होने कहा कि रक्तदान करने से कई रोगो का समय पर पता चल जाता है. रक्तदान करने पर महिला के परिजनो ने रूपेश अग्रवाल के प्रति आभार प्रकट किया है.