लातेहार
जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का जैक बोर्ड 10 वीं में शत प्रतिशत परिणाम


हेरहज। इसी प्रकार झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, हेरंहज में भी शत प्रतिशत छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है. विद्यालय की 46 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. सभी ने प्रथम श्रेणी सफलता हासिल की. कुल सात छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं. इनमें शिवानी कुमारी ने 93, कविता कुमारी ने 91, चांदनी कुमारी कुमारी ने 90.80, सुरमा कुमारी कुमारी ने 90.60, लक्ष्मी कुमारी ने 90.40, सुनैना कुमारी ने 90.20 और अंजनु कुमारी ने 90.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
बरवाडीह। बरवाडीह प्रखंड स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय ने भी शत प्रतिशत सफलता हासिल की है. विद्यालय की सभी 71 नियमित छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय की तीन टॉपर छात्राओं में अंशु कुमारी ने 88.40, रंगीता कुमारी ने 86.80 और काजल कुमारी ने 85.20 प्रतिशत अंक हासिल किया है.