लातेहार
खरना संपन्न, अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्ध्य कल


लातेहार। आस्था का महा पर्व छठ पिछले शनिवार को नहाय-खाय से प्रारंभ हो गया है. रविवार को खरना संपन्न किया गया. इस मौके पर छठ व्रतियों ने विभिन्न जलाशयों में स्नान किया और शुद्ध मन से अरवा चावल व दूध से खीर बनाकर भगवान सूर्य को भोग लगाया और प्रसाद ग्रहण किया गया. इसके बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे निर्जला उपवास शुरू हो गया. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार को को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जायेगा. छठ पूजा को लेकर पूरा शहर छठ मइया के गीतों से गुंजायमान हो गया है. लोग भक्ति सागर में गोते लगा रहे हैं.

सार्वजनिक छठ पूजा समिति लातेहार स्टेशन द्वारा खिखिर नदी छठ घाट व पहुंचपथ को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ-साथ विद्युत सज्जा की गई है. छठ घाटों पर जगह-जगह पर अस्थायी स्नानागार बनाये गये हैं. अलावा शहर के गिजनियाटांड़, बानपुर, करकट व डुरुआ छठ घाट को भी आकर्षक रूप दिया गया है. चटनाही स्थित औरंगा नदी व स्टेशन क्षेत्र स्थित खिखिर नदी छठ घाट पर भगवान भास्कर की भव्य व आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अस्ताचलगामी एवं उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन किया जाएगा. औरंगा नदी में गंगा आरती की जायेगी.




