लातेहार
कृषक मित्रों ने किया प्रदर्शन, सम्मानजनक मानदेय देने की मांग की


जिला अध्यक्ष जगदीश राम ने कहा कि कृषक मित्र पिछले 27 मई से हड़ताल में हैं, बावजूद इसके सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होने बताया कि कृषक मित्र पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना में काम करते आ रहे हैं. कृषक मित्र आत्मा परियोजना से जुड़े कार्यों का प्रचार प्रसार करने के अलावा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, गब्य विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, , मनरेगा व उद्यान विभाग की योजना बनाओ अभियान के अलावा चुनाव के समय बीएलओ का भी अतिरिक्त कार्य करते आ रहे हैं.
बावजूद इसके कृषक मित्रों को अल्प मानदेय दिया जाता है. इतने अल्प मानदेय मे घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. उनके समक्ष अब भूखों मरने की नौबत आ गयी है. बच्चों की पढ़ाई तक नहीं हो पा रही है. उन्होने कृषक मित्र जब तक मानदेय लागू नहीं किया जायेगा, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा. प्रदर्शन में हेरहंज के बालदेव उरांव, शंकर साव, सुनीता देवी, उमेश सिंह, रवि रौशन कुमार, रविंद्र सिंह, लातेहार के सुनील कुमार, राजेश्वर प्रसाद, महेंद्र उरांव, राजेंद्र सिंह के अलावा प्रमोद याव, करतार सिंह, अशोक राम, रामेश्वर सिंह, मुनेश्वर लोहरा समेंत कई कृषक मित्र शामिल थे.