लातेहार
केवी के तन्मय तरूण ने विज्ञान में हासिल किये 100 अंक, बना जिला टॉपर

लातेहार। 13 मार्च को एक साथ सीबीएसई के 12 वीं और 10 वीं का रिजल्ट घोषित किया गया है. शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 60 छात्र व छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी उर्तीण हुए हैं. इस आशय की जानकारी प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि परीक्षा में तन्मय तरूण ने विज्ञान विषय में पूरे 100 अंक हासिल किया है.





बता दें तन्मय तरूण ने 97 प्रतिशत अंक ला कर न सिर्फ विद्यालय वरन जिला टॉपर बना है. प्राचार्य ने बताया कि मो एहसान रजा ने 90.2, अनोखी राज कनौजिया ने 85.4, सिमरन कुमारी ने 84.2 और हंसिका अंबेश ने 81.2 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: दूसरा से पांचवा स्थान प्राप्त किया है. उन्होने इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी है. छात्रों से खुब मन लगा कर पढ़ने एवं देश का सच्चा नागरिक बन कर अपने माता पिता और स्कूल का नाम रौशन करने की बात कही.



