श्रम विभाग ने मजदूर का शव लाने के लिए दिये 50 हजार
लातेहार के मजदूर की तामिलनाडू में ट्रेन से कट कर हुई थी मौत
लातेहार। श्रम विभाग ने मजदूर के शव को अपने गांव लाने के लिए मृतक के परिजन को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद की है. बता दें कि जिले के मनिका प्रखंड के रांकीकला पंचायत के लंका गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र राजेश सिंह की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी थी. राजेश सिंंहकेरल कमाने गया था. वह केरल से काम करके ट्रेन से लौट रहा था. 14 जनवरी को तमिलनाडु के जिला इरोड मे वह पानी लेने ट्रेन से नीचे उतरा था. पानी ले ही रहा था कि ट्रेन स्टेशन से खुल गई.
राजेश सिंह ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ा और उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गया. ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गयी. राम जी सिंह को गत मंगलवार को रेल प्रशासन ने उसके बेटे के ट्रेन से कट कर मारे जाने की सूचना दी थी. रामजी सिंह ने कहा कि वह गरीब मजदूर है. उसके बेटे के शव को लाने के लिए उसके पास पैसे नहीं है.
उसने सरकार एवं जिला प्रशासन से उसके बेटे का शव मगांने की गुहार लगायी थी. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर श्रम अधीक्षक दिनेश भगत ने राजेश सिंह का शव गांव लाने के लिए 50 हजार रूपये राजेश सिंह की पत्नी संगीता कुमारी के खाते में स्थानांतरित किये हैं. रामजी सिंह उसके परिजनों ने इस कार्य के लिए उपायुक्त व श्रम अधीक्षक को साधुबाद दिया है.







