लातेहार। निवर्तमान नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा के पिता जवाहर लाल का निधन मंगलवार की शाम हृदय गति रुकने से हो गयी थी. बताया जाता है कि अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ज्ञात हो कि स्व जवाहर लाल लातेहार के वरिष्ठतम अधिवक्ता स्व दयाशंकर लाल के छोटे भाई थे. पिछले दिनों उनका भी निधन हो गया था. 10 सितंबर को उनका ब्रह्मभोज था. लेकिन इससे पहले नौ सितंबर की शाम उनका निधन हो गया. उनके निधन के कारण ब्रह्मभोज की तिथि स्थगित कर दी गयी. बुधवार को दिवगंत जवाहर लाल का अंतिम संस्कार औरंगा नदी स्थित पंपू कल मुक्तिधाम में किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इनमें भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, मनोज गुप्ता, सच्चिदानंद प्रसाद, किशोर उपाध्याय, अशोक सिंह, मनोहर प्रसाद, नीरज सिन्हा, पंकज गुप्ता, राम कुमार, विवेक सिन्हा व मनीष सिन्हा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.